बच्चों में एक्जिमा होने पर त्वचा में खुजली होती है और त्वचा शुष्क हो जाती है। जब यह त्वचा पर फैलने लगता है तो यह लाल रंग की परत में बदल जाता है और इसमें से मवाद व कभी-कभी खून भी रिसने लगता है। एक्जिमा बेहद कम उम्र में भी बच्चों में नजर आता है। कई बार इसका इलाज संभव है लेकिन कुछ मामलों में एक्जिमा से पीड़ित कुछ बच्चों में यह समस्या वयस्क होने तक बनी रहती है।
from Only My Health https://ift.tt/2QhiwHA


No comments:
Post a Comment