पीरियड्स लड़कियों में होने वाली एक आम प्रक्रिया है। जिसके बारे में अक्सर सभी लोग बात करने में हिचकिचाते और शर्मिंदगी महसूस करते हैं। लेकिन पहले पीरियड्स में लड़कियांं बहुत तनाव से गुजरती हैं, उनके मन में पीरियड्स को लेकर काफी सवाल होते हैं। जानकारी न होने के कारण वह बहुत डर जाती हैं, इस बारे में किसी से बात करने में शर्माती हैं और मानसिक रूप से भी परेशान हो जाती हैं। ऐसे में मां का फर्ज होता है कि वह अपनी बेटी की सहेली बने यानि कि बेटी के पहले पीरियड्स के लिए उसे पहले से तैयार करे।
from Only My Health http://bit.ly/30kNwar
No comments:
Post a Comment